चिप संकट के चलते 'बैक गियर' में ऑटो इंडस्ट्री, एक दशक में सबसे खराब रही 2021 की दिवाली
ऑटो | 03 Nov 2021, 12:10 PMचिप की कमी से यात्री वाहन क्षेत्र में आपूर्ति एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है।
चिप की कमी से यात्री वाहन क्षेत्र में आपूर्ति एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है।
कंपनी ने कहा कि नई सेलेरियो का फ्रंट फेस में एकदम नई रेडिएंट ग्रिल है, जो शार्प क्रोम एक्सेंट और अग्रेसिव हेडलैम्प के साथ आती है जो इसे एक सिग्नेचर लुक प्रदान करते हैं।
एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि अर्धचालक की कमी से संबंधित उत्पादन चुनौतियों के कारण अक्टूबर 2021 में खुदरा बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह घटकर 2863 इकाई रही।
मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी के चलते वाहनों का विनिर्माण प्रभावित हुआ, हालांकि कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’
टीकेएम के एसोसिएट महाप्रबंधक (एजीएम) (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) वी डब्ल्यू सिगामणि ने कहा, "बाजार में मांग पिछले कुछ महीनों में मजबूत रही है। दबी मांग और कई अन्य वजहों से मांग बढ़ी है।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, "ठीक दो दशक पहले, बजाज ऑटो ने पहली पल्सर पेश की थी और उसने भारत में मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल दिया।
फैक्टरी फिटेड सीएनजी ऑप्शन की उपलब्धता ने भी सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ाने में मदद की है। फैक्टरी फिटेड सीएनजी ग्राहकों को परफॉर्मेंस, मैनटेनेंस और सेफ्टी के मोर्चे पर अधिक संतुष्टि प्रदान करती है।
बाजार की स्थितियों, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और बैटरी की कीमतों के आधार पर, कंपनी 2025 से पहले ईवी लॉन्च कर सकती है।
एक अनुमान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट की शॉर्टेज के चलते 116,000 वाहनों का उत्पादन नहीं किया जा सका, इनमें से अधिकांश घरेलू बाजार में बिकने वाले मॉडल हैं।
ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’
इस दिवाली मोटरसाइकिल पर शानदार ऑफर्स भी चल रहे है जिसका आप फायदा उठा सकते है। हम आपको Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe और TVS Radeon के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में परीक्षण शुरू कर दिया है, ओगाता ने कहा, ‘‘आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं किया गया है। लेकिन दिवाली के बाद हम अपने डीलरों के साथ इसकी व्यवहार्यता पर अध्ययन करेंगे।’’
MG Astor भारत की पहली एसयूवी है जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेगमेंट में पहली ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक है। अत्याधुनिक तकनीक और डिज़ाइन में उत्कृष्टता के साथ, Astor की समकालीन स्टाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करती है।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2029-30 तक देश में कुल 1.48 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने का लक्ष्य तय किया है। पिछले नौ वर्षों के दौरान देश में कुल 7,59,182 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है
गडकरी ने दावा किया कि सभी वाहन विनिर्माताओं के लिए फ्लेक्स-ईंधन इंजन बनाना अनिवार्य होने के बाद वाहनों की लागत नहीं बढ़ेगी।
27 अक्टूबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए डिलीवरी समय की सूचना ग्राहकों को उनके संबंधित डीलरशिप के जरिये देना शुरू किया जाएगा।
इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए ऐसी कारों के विकल्प लेकर आई है जो शानदार माइलेज देती हैं।
ऑनलाइन वाहन बुकिंग सुविधा देने वाले मंच ओला ने कंपनी का पुनर्गठन किया है और अपने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिकाओं का विस्तार किया है।
वोल्वो अपनी दमदार और खूबसूरत कारों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने बेड़े में हाइब्रिड एसयूवी और सेडान कार को भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने बताया कि नई एसयूवी में 2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 249 एचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है।
लेटेस्ट न्यूज़