Ola Electric अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा इस दिन उठाएगी, भाविश अग्रवाल ने किया ऐलान
ऑटो | 09 Aug 2024, 10:52 PMओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला टॉर्क क्रेटोस आर और रिवोल्ट आरवी400 जैसे एंट्री-लेवल मॉडल से हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट को टारगेट कर यह प्रोडक्ट ला रही है।