इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर मिलती रहेगी सब्सिडी, सरकार ने 10,900 करोड़ की ‘पीएम ई-ड्राइव' योजना’ को दी मंजूरी
ऑटो | 11 Sep 2024, 8:47 PMनई योजना में इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य उभरते इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी/मांग प्रोत्साहन की पेशकश की गई है।