Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Diesel Cars: डीजल कार लेने का कर रहे हैं प्लान, ये 5 हैं बेहतरीन ऑप्शन

Diesel Cars: डीजल कार लेने का कर रहे हैं प्लान, ये 5 हैं बेहतरीन ऑप्शन

डीजल कार पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं। यही कारण है कि लोग डीजल कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें थोड़ा ज्यादा भुगतान भी करना पड़ता है। आइए आज आपको भारत की पांच सबसे अच्छी डीजल कारों के बारे में बताते हैं।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Dec 16, 2022 13:46 IST, Updated : Dec 16, 2022 13:46 IST
डीजल कार लेने का कर रहे हैं प्लान, तो ये जान लें
Photo:INDIA TV डीजल कार लेने का कर रहे हैं प्लान, तो ये जान लें

डीजल के सस्ते दाम और ज्यादा माइलेज देने की वजह से भारत में लोग पेट्रोल से ज्यादा डीजल कार खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल कारों के दाम थोड़े ज्यादा होते हैं। अगर आप भी हैचबैक, सेडान या एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में इसके ढेरों विकल्प मौजूद हैं। आइए आज आपको पांच बेस्ट डीजल कारों के बारे में बताते हैं।

Hyundai i20

Hyundai i20 हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 98.63 bhp के साथ 240.26 nm का टॉर्क पीक जेनरेट करता है। ये कार 25.2 kpl के हिसाब से माइलेज देती है। इस शानदार हैचबैक की शुरुआती कीमत 6 लाख 91 हजार हुए (एक्स शोरूम, भारत) है।

Tata Altroz

Tata Altroz ने भारत की सबसे सुरक्षित और मजबूत हैचबैक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस कार में 88.78 bhp के साथ 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 25.11 kpl की माइलेज देता है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख 34 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है।

Hyundai Verna

अगर आप एक फीचर रिच और ड्राइवर फ्रेंडली पैकेज सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं तो Hyundai Verna से अच्छा विकल्प मिलना मुश्किल है। इसमें 113.18 bhp वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 25 kpl की माइलेज देता है। यह सेडान एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक, स्मार्ट बूट लिड, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि जैसे फीचर्स के साथ आती है। Hyundai Verna की शुरुआती कीमत 9.28 लाख (एक्स शोरूम, भारत) है।

Honda Amaze

सेडान कार सेगमेंट में Honda Amaze भी एक बेहतरीन विकल्प है। यह कार 98.6 bhp वाले 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है, जो 24.7 kpl की माइलेज देता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैम्प, 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख 32 हजार रुपये (एक्स शोरूम, भारत) है।

Honda WR-V

अगर आप SUV सेगमेंट में डीजल कार देख रहे हैं तो Honda WR-V आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 97.89 bhp और 200 Nm का टॉर्क पीक जेनरेट करता है। यह शानदार SUV 23.7 kpl की माइलेज देती है। इसमें पार्किंग सेंसर, सनरूफ, ऑटो एसी और टच कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8 लाख 76 हजार रुपये (एक्स शोरूम, भारत) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement