ऑटो एक्सपो 2023 में आने से पहले जान लें, नहीं दिखेंगी महिंद्रा जैसी इन बड़ी कंपनियाें की कार और बाइक्स
ऑटो | 12 Jan 2023, 1:21 PMऑटो एक्सपो- 2023 की धूम इस समय चारों ओर मची हुई है, वहीं इस आयोजन को लेकर वाहन निर्माता कंपनियों ने बड़े स्तर से तैयारी शुरु कर दी थी। बता दें कि इस बार का ऑटो एक्सपो पूर्ववत में हुये ऑटो एक्सपो से बड़ा होने वाला है, इसके साथ ही कुछ बड़ी कंपनियों ने इसमें हिस्सा न लेने का फैसला किया है।