किआ ने अपनी ‘करेन्स ‘पुलिस पेट्रोल कार’ और ‘एम्बुलेंस’ को किया शोकेस, बनी आकर्षण का केंद्र
ऑटो | 14 Jan 2023, 6:37 PMकिआ की कार ऑलरेडी चर्चा में बनी हुई है। इनमें इलेक्ट्रिक कार को काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब किआ ने एम्बूलेंस और पुलिस कार भी लॉन्च कर दी है जो Auto Expo 2023 में नजर आई है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।