डैशबोर्ड पर जलने लगे ये लाइट्स तो हो जायें अलर्ट, जानिए हर इंडीकेटर का मतलब
ऑटो | 17 Jan 2023, 2:45 PMकार के डैशबोर्ड और स्पीडोमीटर बॉक्स में तरह-तरह की वार्निंग लाइट्स नजर आती है जिसे लोग कई बार इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इन लाइट्स को इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं इन लाइट्स के बारे में विस्तार से।