जानिए कार के ब्रेक फेल कैसे होते हैं, ऐसी स्थिति में क्या करना है जरूरी
ऑटो | 20 Jan 2023, 2:22 PMब्रेक फेल होने की ज्यादातर स्थिति लापरवाही बरतने और कार का सही मेंटेनेंस न करने के कारण होती है। इसलिए हर वाहन मालिक को अपनी गाड़ी की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए और ध्यान देना चाहिए। समय समय पर गाड़ी को सर्विस भी कराना चाहिए।