चिप संकट से उबर नहीं पा रहा ऑटो सेक्टर, सिर्फ मारुति के पास 3.63 लाख गाड़ियों के ऑर्डर पेंडिंग
ऑटो | 29 Jan 2023, 2:09 PMसेठ ने कहा कि मारुति सरकार के कच्चे तेल के आयात को कम करने और 2070 तक शून्य उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने की मंशा के अनुरूप हाइब्रिड, सीएनजी, जैव-सीएनजी, एथनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी प्रौद्योगिकियों के दोहन में विश्वास रखती है।