Honda कार के हैं मालिक तो आपके लिए है यह खबर, कंपनी वापस बुला रही 2,204 गाड़ियां, जानें डिटेल
ऑटो | 25 Oct 2024, 8:16 PMवापस बुलाई गई कारों में लगाए गए ईंधन पंपों में दोषपूर्ण इंपेलर हो सकते हैं, जो समय के साथ इंजन को बंद कर सकते हैं या शुरू नहीं कर सकते हैं। पहले घोषित रिकॉल में 19 सितंबर, 2017 और 30 जून, 2018 के बीच निर्मित कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की 18,851 यूनिट्स शामिल थीं।