नैनो के भविष्य की राह अभी तय नहीं, टाटा मोटर्स का बोर्ड लेगी उचित फैसला
ऑटो | 05 Feb 2017, 4:57 PMटाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो के भविष्य के बारे में अभी किसी प्रतिबद्धता से इनकार किया है और कहा है कि इस बारे में उचित फैसला बोर्ड के अनुसार ही किया जाएगा।