मारूति ने एक साल में बेची 1.1 लाख विटारा ब्रेजा, ग्राहकों को करना पड़ रहा है 20 हफ्तों का इंतजार
ऑटो | 27 Mar 2017, 8:47 PMमारूति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की उसके बाजार में आने के पहले साल के भीतर 1.1 लाख इकाई की बिक्री हुई है।