मर्सिडीज बेंज ने जनवरी-मार्च तिमाही में बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, तीन महीने में बेचीं 3,650 कारें
ऑटो | 11 Apr 2017, 3:40 PMमर्सिडीज बेंज के लिए जनवरी-मार्च तिमाही बिक्री के लिहाज से अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही रही है और इस दौरान कुल 3,650 यूनिट बेच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।