हैरियर और सफारी में नया दमदार इंजन लगाएगी टाटा मोटर्स, कंपनी ने साझा की यह अहम जानकारी
ऑटो | 22 Oct 2023, 2:15 PMटाटा मोटर्स की एसयूवी गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसके चलते कंपनी एक के बाद एक नए मॉडल और बदलाव के साथ बाजार में नई गाड़ियां लेकर आ रही है। अब कंपनी एक और तैयारी में है। कंपनी अपने हैरियर और सफारी में नया इंजन देने की तैयारी कर रही है।