Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2024 Maruti Suzuki SWIFT हो गई लॉन्च, जानें शुरुआती एक्सशोरूम कीमत और क्या हैं खूबियां

2024 Maruti Suzuki SWIFT हो गई लॉन्च, जानें शुरुआती एक्सशोरूम कीमत और क्या हैं खूबियां

2024 मारुति स्विफ्ट पांच वेरिएंट- LXi, VXi, VXi (O), ZXi, और ZXi+ में में उपलब्ध होगी। कार में ज्यादा माइलेज भी है। पहली पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट 2005 में सामने आई थी।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 09, 2024 13:56 IST
मारुति स्विप्ट 2024 मॉडल में नए कलर ऑप्शन भी हैं।- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI मारुति स्विप्ट 2024 मॉडल में नए कलर ऑप्शन भी हैं।

मारुति सुजुकी ने अपनी बेहद पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का लेटेस्ट एडिशन 2024 Maruti Suzuki SWIFT को गुरुवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस कार को 6.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में बाजार में उतारा है। इस कार की टॉप वेरिएंट ZXi+ Dual Tone की एक्सशोरूम कीमत 9,64,500 रुपये तक है। नई जेनरेशन की स्विफ्ट कई एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इसमें कुल नौ ऑप्शन उपलब्ध हैं। दो बिल्कुल नए शेड्स हैं- लस्टर ब्लू और नोवेल ऑरेंज।

नोट करें एक्सशोरूम कीमत

वेरिएंट        एमटी            एजीएस

LXI    ₹6,49,000
VXi     ₹7,29,500    ₹7,79,500
VXi(O)    ₹7,56,500    ₹8,06,500
ZXi    ₹8,29,500    ₹8,79,500
ZXi+    ₹8,99,500    ₹9,49,500
ZXi+    ₹9,14,500    ₹9,64,500
(Dual Tone)

देगी ज्यादा माइलेज और ज्यादा सुरक्षा

2024 Maruti Suzuki SWIFT माइलेज के मामले में भी अपग्रेड हो गई है। नई स्विफ्ट के एमटी वेरिएंट के लिए 24.8 किमी प्रति लीटर और एएमटी के लिए 25.75 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ 14 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी हुई है। नई स्विफ्ट में छह एयरबैग हैं। इसके अतिरिक्त, हिल होल्ड असिस्ट को शामिल करने से ढलान पर नेविगेट करते समय सुविधा और स्थिरता मिलती है, जबकि तीन-बिंदु सुरक्षा बेल्ट यात्रियों को उनकी सीटों पर सुरक्षित रूप से रोककर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाते हैं। इसके अलावा इसमें नया सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है।

कार की साइज

नई स्विफ्ट की लंबाई 3,860 मिमी, चौड़ाई 1,695 मिमी और ऊंचाई 1,500 मिमी है। यह इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में 15 मिमी लंबा, 30 मिमी लंबा और 40 मिमी संकीर्ण बनाता है। व्हीलबेस पुराने मॉडल जैसा ही है। मारुति सुजुकी ने इसकी लॉन्चिंग से अबतक स्विफ्ट मॉडल की 169 देशों में 6.5 मिलियन यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है।

इंजन और मंथली सब्सक्रिप्शन

नई स्विफ्ट में एक नया Z-सीरीज़ 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 82hp और 108Nm का टॉर्क पैदा करता है, जो CVT ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। 2024 स्विफ्ट को सुविधाजनक मंथली सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के माध्यम से खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने 17,436 रुपये चुकाने होंगे। यह व्यापक पैकेज कार की लागत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस को कवर करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement