मारुति को हुआ 1799 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, कंपनी की सेल में 11% की बढ़ोतरी
ऑटो | 25 Jan 2018, 4:42 PMमारुति के मुताबिक इस साल दिसंबर तिमाही में कंपनी की सेल में 11 प्रतिशत से ज्याद की बढ़ोतरी हुई है, अक्टूबर से दिसंबर 2017 के दौरान मारुति ने कुल 4,31,112 गाड़ियों की बिक्री की है