भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने आ रही है ब्रिटेन की ये बाइक, 1200cc की यह मोटरसाइकिल 27 फरवरी को होगी लॉन्च
ऑटो | 21 Feb 2018, 10:04 AMTriumph की ये नई बाइक बॉनविल स्पीडमास्टर नाम से 27 फरवरी को भारत में लॉन्च की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि ये नई बाइक 10 लाख (एक्स-शोरुम) रूपए तक की कीमत के साथ हो सकती है।