ट्रायंफ ने भारत में लॉन्च की 1200cc वाली बोनविल स्पीडमास्टर, कीमत 11.11 लाख रुपए
ऑटो | 27 Feb 2018, 7:26 PMब्रिटिश बाइक कंपनी ट्रायंफ ने भारत में अपनी नई बाइक बोनविल स्पीडमास्टर उतार दी है। यह बाइक इससे पहले आई बॉबर के प्लेटफॉर्म पर तैयार की है। लेकिन इसकी डिजाइन और स्टाइल बेहद जुदा है।