फॉक्सवैगन ला रही है ये शानदार कॉम्पेक्ट एसयूवी, जीप कंपास को देगी टक्कर
ऑटो | 20 Mar 2018, 3:33 PMजर्मनी की दिग्गज कंपनी फॉक्सवेगन नई मिडसाइज एसयूवी लाने जा रही है। ‘फॉक्स-एसयूवी’ कोड नाम वाली यह एसयूवी इसी साल अगस्त में चीन के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसे फॉक्सवेगन की चाइनीज फर्म द्वारा तैयार किया गया है।