सुजुकी ने भारतीय बाजार में लॉन्च की जीएसएक्स-एस750 बाइक, कीमत 7.45 लाख रुपए
ऑटो | 25 Apr 2018, 7:37 PMभारत के पावर बाइक सेगमेंट में जंग और भी तेज हो गई है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी मिडिलवेट मोटरसाइकिल जीएसएक्स-एस750 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपए रखी है।