EV की बिक्री में 29 प्रतिशत का बड़ा उछाल, इस साल तक इलेक्ट्रिक बसों की हिस्सेदारी दोगुनी हो जाएगी
ऑटो | 18 Dec 2023, 6:53 PMरिपोर्ट में कहा गया कि कम परिचालन लागत और कम शुरुआती अधिग्रहण लागत के चलते ई-बसों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। एजेंसी के एक निदेशक सुशांत सरोदे ने कहा कि ई-बसों में वृद्धि इसलिए भी हो रही है क्योंकि 15 वर्षों के अनुमानित जीवन काल में पेट्रोल/डीजल या सीएनजी बसों की तुलना में इनकी स्वामित्व लागत 15-20 प्रतिशत कम है।