Maruti की गाड़ियों की सेल 36% बढ़ी, Swift और Dzire सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिक्री
ऑटो | 01 Jul 2018, 11:07 AMदेश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की गाड़ियों की बिक्री में जून के दौरान जोरदार बढ़ोतरी हुई है। Maruti की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक जून के दौरान उसकी सेल में कुल 36.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि जून में खत्म तिमाही के दौरान बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़ी है। Maruti के मुताबिक Swift और Dzire गाड़ियों के सेग्मेंट यानि कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं।