11 साल बाद टाटा नैनो के उत्पादन पर लगा ब्रेक, मार्च में एक भी नैनो न बनी और न बिकी
ऑटो | 03 Apr 2019, 11:09 AMशेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने में एक भी नैनो नहीं बिकी। टाटा मोटर्स अब तक इस बात पर कायम रही है कि नैनो के भविष्य को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।