वाहन उद्योग की चाल हुई सुस्त, जुलाई की बिक्री में भारी गिरावट
ऑटो | 02 Aug 2019, 9:08 AMवाहन उद्योग क्षेत्र में मंदी का रुख बरकरार है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी समेत हुंदै, महिंद्रा, होंडा कार्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में जुलाई में दहाई अंक की गिरावट दर्ज की गयी है।