ऑटो इंडस्ट्री में मंदी की मार, ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने का खतरा
ऑटो | 12 Aug 2019, 6:23 AMदेश के ऑटो कंपोनेंट उद्योग में हालांकि सुस्ती के इस दौर में भी अब तक बड़े पैमान पर छंटनी नहीं हुई है, लेकिन अगर यही स्थिति बनी रही तो उद्योग को मजबूरन भारी छंटनी करनी पड़ेगी। उद्योग संगठन की माने तो आने वाले दिनों में 10 लाख लोग बेरोजगारी के शिकार बन सकते हैं।