सरकारी अधिकारी करेंगे अब EV की सवारी, EESL खरीदेगी Tata व Hyundai से 250 इलेक्ट्रिक वाहन
ऑटो | 04 Sep 2020, 8:43 AMEESL टाटा नेक्सन की खरीद 14.86 लाख रुपए में करेगी। यह कीमत इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से 13,000 रुपए कम है।
EESL टाटा नेक्सन की खरीद 14.86 लाख रुपए में करेगी। यह कीमत इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से 13,000 रुपए कम है।
MG Motor ऑटो पार्क असिस्ट फीचर के साथ MG Gloster पेश कर रहे हैं। Gloster यह भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल I) प्रीमियम एसयूवी है।
पोलो जीटी की शोरूम कीमत घटाकर 9.67 लाख रुपए की गई है, जबकि वेंटो हाइलाइन प्लस की शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए है।
किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी किआ मोटर्स इंडिया ने अगस्त महीने में 10,845 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है।
इस नए वेरिएंट में नेक्सन एक्सएम के सभी मौजूदा फीचर्स भी मौजूद होंगे। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 वाहन रही।
कंपनी ने अगस्त के महीने में 5.84 लाख यूनिट की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 7.55 फीसदी ज्यादा है। अगस्त 2019 में कंपनी ने 5.43 लाख यूनिट की बिक्री की थी। वहीं जुलाई के मुकाबले बिक्री में 13 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है।
350 cc इंजन क्षमता तक की बाइक्स में पिछले साल के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है। वहीं कुल बिक्री पिछले साल के स्तर के करीब पहुंच गई है।
एचसीआईएल ने कहा कि चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी अबतक 3.5 लाख इकाई की बिक्री हो चुकी है। इसे कंपनी ने सबसे पहले भारत में जनवरी 2014 में लॉन्च किया था।
एचएमआईएल के बिक्री, विपणन एवं सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की रिकवरी में कंपनी निरंतर अपना योगदान दे रही है।
Mahindra August sales data : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M & M Ltd.) ने कोरोना संकट के बीच अगस्त महीने के बिक्री आंकड़े घोषित किए हैं।
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी अरेना सेल्स आउटलेट्स के जरिये अल्टो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, सेलेरियो, सेलेरियो एक्स, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा जैसे मॉडल की बिक्री करती है।
यामाहा ने सरकार की निर्देशों के बाद मई से अपना प्रोडक्शन फिर शुरू किया है। फिलहाल कंपनी अपनी कुल उत्पादन क्षमता के 50 से 60 प्रतिशत पर काम कर रही है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, हरियाणा के फरीदाबाद और तमिलनाडु के चेन्नई में हैं।
भारत में असंगठित क्षेत्र के साथ साथ कई बड़ी कंपनियां भी इस्तेमाल की हुई कार के बाजार में उतर चुकी है। फिलहाल देश में आप कार के मालिक से सीधे कार खरीद सकते हैं। वहीं छोटे डीलर्स के साथ साथ मारुति, महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां भी अपनी इकाइयों से भी पुरानी कारें खरीदी जा सकती हैं
आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो 2020 में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Maruti Suzukiने कहा कि सब्सक्रिप्शन की अवधि समाप्त होने के बाद ग्राहक वाहन को खरीदने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट के जरिए Hornet 2 की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है । बाइक के साथ कंपनी खास 6 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल के लिए स्टैंडर्ड वारंटी और अगले 3 साल के लिए अतिरिक्त वारंटी का भी विकल्प है।
भारत की अग्रणी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई बाइक पेश की है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इसका नाम हॉर्नेट 2.0 रखा है।
इस कार में 48 वोल्ट मुख्य ऑन-बोर्ड विद्युत प्रणाली के साथ एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (एमएचईवी) है। इसमें मांग पर सिलेंडर (सीओडी) तकनीक भी है, जो बिजली की कम जरूरत होने पर सिलेंडर को बंद कर देती है।
लेटेस्ट न्यूज़