MG Motor की बिक्री 3 प्रतिशत घटी, सितंबर में टोयोटा किर्लोस्कर को लगा तगड़ा झटका
ऑटो | 01 Oct 2020, 1:14 PMएमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर सेल्स राकेश सिदाना ने कहा कि एमजी हेक्टर और जेडएस ईवी के लिए नई बुकिंग लगातार हो रही है और सितंबर में श्राद्ध व अधिकमास की वजह से खुदरा बिक्री थोड़ी प्रभावित हुई है।