महिंद्रा ने अक्टूबर में बेचे 44,359 वाहन, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 3% का उछाल
ऑटो | 01 Nov 2020, 2:10 PMदेश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज घोषणा की कि अक्टूबर 2020 के महीने में कंपनी की बिक्री (यात्री वाहन + वाणिज्यिक वाहनों + निर्यात) 44,359 वाहनों तक पहुंच गई।