Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Year End Sale : हुंडई लाई दिसंबर डिलाइट ऑफर, इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट

Year End Sale : हुंडई लाई दिसंबर डिलाइट ऑफर, इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट

साल 2017 के आखिरी महीने में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने और कारों का स्टॉक निपटाने के लिए हुंडई मोटर्स ‘दिसंबर डिलाइट’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत हुंडई की कारों पर 95,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

Written by: Manish Mishra
Updated : December 07, 2017 11:53 IST
Hyndai Cars
Hyundai

नई दिल्‍ली। साल 2017 के आखिरी महीने में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने और कारों का स्टॉक निपटाने के लिए हुंडई मोटर्स ‘दिसंबर डिलाइट’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत हुंडई की कारों पर 95,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। हुंडई इयॉन पर कुल 60,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इस में 50,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 पर कुल 95,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इस में 50,000 रुपए नगद डिस्काउंट, डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपए एक्सचेंज बोनस (पेट्रोल पर 25,000 रुपए), ग्रैंड आई10 स्पोर्ट्स और एस्टा वेरिएंट पर 10,000 रुपए की अतिरिक्त छूट शामिल है।

कंपनी हुंडई एक्सेंट पर कुल 65,000 रुपए की छूट दे रही है। इस में 30,000 रुपए नगद डिस्काउंट और 25,000 एक्सचेंज बोनस के अलावा एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर 10,000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी शामिल है। हुंडई आई20 पर कुल 60,000 रुपए की छूट मिल रही है। इस में 20,000 रुपए नगद डिस्काउंट और 30,000 रुपए एक्सचेंज बोनस के अलावा 10,000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी शामिल है। अतिरिक्त छूट आई20 एस्टा, एस्टा (ओ) और आई20 एक्टिव एसएक्स वेरिएंट पर दी जा रही है।

नई हुंडई वरना और क्रेटा 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस दिया जा रहा है। वहीं एलांट्रा पर 70,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अपनी SUV ट्यूसॉन पर हुंडई 70,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement