नयी दिल्ली: जापानी दुपहिया वाहन कंपनी याम्हा ने शुक्रवार को भारत में अपनी पहली आधुनिक तकनीक वाली मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स को पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने अपने स्कूटर मॉडल फासिनो-125 के एक नए हाइब्रिड संस्करण का भी अनावरण किया क्योंकि कंपनी ‘युवा भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरुरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद’ लाने की ओर ध्यान दे रही है।
एफजेड-एक्स मॉडल एक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 149सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की चरम शक्ति है। यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, ‘‘हम भारतीय दोपहिया दर्शकों को अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश के लिए प्रतिबद्ध हैं और एफजेड-एक्स उस दिशा में बढ़ाया गया कदम है।’’ एफजेड-एक्स दो प्रारूप में उपलब्ध है- बिना ब्लूटूथ वाले प्रारूप की कीमत 1,16,800 रुपये है और ब्लूटूथ के साथ वाले प्रारूप की कीमत 1,19,800 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर टैग की गईं है।