नई दिल्ली। देश में फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले रफ्तार के दिवानों के लिए जापानी कंपनी ने यामाहा ने 3 पुरानी बाइक्स के नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में उतारा है। यामाहा ने तीनों वेरिएंट्स को डार्क नाइट कलर में उतारा गया है, इनमें FZ-S FI और यामाहा सलुटो RX शामिल हैं। नए वेरिएंट की बाइक खरीदने में पुराने के मुकाबले करीब 1000 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। दिल्ली में इन नए वेरिएंट्स के एक्स शोरूम प्राइस इस तरह से हो सकते हैं।
यामाहा FZ-S Fi (नया Dark Night variant)
कीमत: 84,012 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली)
इंजन: 149 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर: 13 बीएचपी
टॉर्क: 12.8 एनएम
5 स्पीड ट्रांसमिशन
यामाहा सलुटो RX (नया Dark Night variant)
कीमत: 48,721 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली)
इंजन: 110 सीसी सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर: 7 बीएचपी
टॉर्क: 8.5 एनएम
4-स्पीड गियरबॉक्स
यामाहा Cygnus Ray (नया Dark Night variant)
कीमत: 58,000 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली)
इंजन: 113 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर: 7 बीएचपी
टॉर्क: 8.1 एनएम
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन