नई दिल्ली। फॉक्सवैगन ने Tiguan एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत कीमत 27.98 लाख रुपए से है जो 31.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, इसुजु एमयू-एक्स, हुंडई Tuscon, जीप कंपास और होंडा CR-V से होगा। बता दें कि फॉक्सवैगन Tiguan को सबसे पहले 2007 में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था। यूरोपीय बाजार में इस SUV ने धूम मचा दी थी।
यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में Tesla कार का रास्ता हुआ साफ, सरकार ने कहा 30 फीसदी लोकल सोर्सिंग नहीं है अनिवार्य
फॉक्सवैगन Tiguan के वैरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- कंफर्टलाइन 2.0 लीटर टीडीआई डीजल: 27.98 लाख रुपए
- हाइलाइन 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल: 31.38 लाख रुपए
औरंगाबाद प्लांट में तैयार हो रही है Tiguan
फॉक्सवैगन Tiguan को कंपनी के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यह फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (MQB) प्लेटफार्म पर बनी है। इसी प्लेटफार्म फॉक्सवैगन ग्रुप की स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब और ऑडी A3 को भी तैयार किया गया है। जल्द आने वाली स्कोडा कोडिएक भी इसी प्लेटफार्म पर बनी होगी।
यह भी पढ़ें :जगुआर ने कीमतों में की कटौती, 2.65 लाख रुपए सस्ती हुई XE पेट्रोल
Tiguan के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फॉक्सवैगन Tiguan दो वैरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में उपलब्ध है। इसमें एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें और छह एयरबैग समेत काम के कई फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन Tiguan को अभी केवल डीजल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल की सुविधा बाद में आएगी। इसमें 2.0 लीटर का टीडीआई डीजल इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, इस में फॉक्सवैगन का 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है।