Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. वोल्वो कार्स ने लॉन्‍च की एस60 पोलस्टार, दिल्‍ली में शुरुआती कीमत 52.5 लाख रुपए

वोल्वो कार्स ने लॉन्‍च की एस60 पोलस्टार, दिल्‍ली में शुरुआती कीमत 52.5 लाख रुपए

स्वीडन की ऑटो कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को अपनी प्रदर्शन-आधारित सेडान वोल्वो एस60 पोलस्टार लॉन्‍च की है। दिल्ली शोरूम में कीमत 52.5 लाख रुपए है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 14, 2017 19:02 IST
वोल्वो कार्स ने लॉन्‍च की एस60 पोलस्टार, दिल्‍ली में शुरुआती कीमत 52.5 लाख रुपए
वोल्वो कार्स ने लॉन्‍च की एस60 पोलस्टार, दिल्‍ली में शुरुआती कीमत 52.5 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। स्वीडन की ऑटो कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को अपनी प्रदर्शन-आधारित सेडान वोल्वो एस60 पोलस्टार लॉन्‍च की है। दिल्ली शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 52.5 लाख रुपए है।

देश में अपनी पहली परफॉर्मेंस कार के जरिये कंपनी देश के लक्जरी कार बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है। कंपनी का इस साल देश में 2,000 से अधिक वाहन बेचने का लक्ष्य है। वोल्वो के बेड़े से वोल्वो एस 60 पोलस्टार सबसे तेज कार है और यह शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 4.7 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह कार दो लीटर के ट्विन चार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। इस पेशकश पर वोल्वो ऑटो के प्रबंध निदेशक टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ ने कहा, एस60 पोलस्टार के साथ हम कमी की भरपाई कर रहे हैं। अब हमारे पास लक्जरी खंड में वाहनों की पूर्ण श्रृंखला है।

पोलस्‍टार, जिसकी स्‍थापाना 1996 में एक मोटरस्‍पोर्ट टीम के रूप में की गई थी, अब वोल्‍वो कार्स का परफॉर्मेंस ब्रांड है। वोल्‍वो ने इसे 2015 में खरीदा था। बॉन्सडॉर्फ ने कहा कि इस साल हमें 2,000 वाहनों की बिक्री की उम्‍मीद है। पिछले साल कंपनी ने भारत में 1600 वाहनों की बिक्री की थी।

एस60 पोलस्‍टार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज सी43 एएमजी, सीएलए45 एएमजी और ऑडी एस5 से होगा। यह नौंवा मॉडल है जिसे कंपनी ने भारत में लॉन्‍च किया है। वोल्‍वो ऑटो इंडिया आठ लग्‍जरी मॉडल की बिक्री करती है, जिसमें वी40 लग्‍जरी हैचबैक, एस60 सेडान और एसयूवी एक्‍ससी90 शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement