नई दिल्ली। जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन इस साल बाजार में धमाके की तैयारी में है। कंपनी ने इस साल अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी टी-कॉस को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि इस साल मार्च में आयोजित होने जा रहे जेनेवा मोटर शो में कंपनी टी-क्रॉस एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल पेश कर सकती है। कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इसे 2018 में लॉन्च करने की बात कही गई है।
कंपनी ने बताया है कि टी-क्रॉस एसयूवी को कंपनी द्वारा विकसित एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन पहले भी इसी प्लेटफार्म पर कारें पेश कर चुका है। इसमें नई पोलो और वेंटो भी शामिल हैं। फॉक्सवेगन टी-क्रॉस की बात करें तो इसमें टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई देती है। आपको बता दें कि टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट को 2016 के जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था।
कंपनी की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि यूरोप की सड़कों पर इस साल के अंत तक टी-क्रॉस दौड़नी शुरू हो जाए। वहीं भारत की बात करें तो देश में टी-क्रॉस एसयूवी को उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। हालांकि भारत में हुंडई क्रेटा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए पिछले साल फॉक्सवेगन ने इसे भारत में उतारने के संकेत दिए थे। यदि यह बात सही निकली तो टी-क्रॉस 2019 तक भारत में लॉन्च हो सकती है।