मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी फॉक्सवैगन की भारत में एसयूवी सेगमेंट पर नजर है। कंपनी बड़े स्तर पर काम करने पर गौर कर रही है। इसके तहत कंपनी प्रीमियम मॉडल तिगुआन पेश करने की तैयारी में है।
कंपनी के आक्रमक तरीके
- कंपनी ने पांच साल में बड़े आक्रमक तरीके से उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है।
- इसके तहत कंपनी इस साल सेडान पसात वापस ला रही है।
- कंपनी ने हाल में हैचबैक जीटीआई पेश किया।
- दरअसल कंपनी देश में प्रीमियम कार खंड में अपनी स्थिति जमाने में लगी है, जिसके तहत यह कदम उठा रही है।
फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्य इंडिया के निदेशक (फॉक्सवैगन यात्री कार) माइकल मेयर ने कहा,
तिगुआन हमारा पहला प्रीमियम एसयूवी है। हम देख रहे हैं लोग एसयूवी में पैसा लगा रहे हैं एसयूवी खंड में यह हमारा पहला कदम है। उन्होंने कहा कि कंपनी पहुंच योग्ज्ञ प्रीमियम कार ब्रांड में अपनी स्थिति जमाने पर गौर कर रही है।
मेयर ने कहा, ब्रांड मूल्य के नजरिए से हम काम कर रहे हैं। अब हमें हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार की जरूरत है, हमें एसयूवी खंड में भी जाने की जरूरत है। हम इस पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।
तस्वीरों में देखिए 2016 की बेस्ट कारें
2016 best cars
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- मेयर ने कहा कि भारत में एसयूवी काफी लोकप्रिय है और वैश्विक स्तर पर भी यही प्रवृत्ति है। इसी को ध्यान में रखकर हम काम कर रहे हैं।
- तिगुआन एक शुरूआत है और हम धीरे-धीरे इसमें कदम बढ़ाएंगे।