Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टोयोटा को पछाड़ फॉक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी, बेची 1.02 करोड़ गाड़ियां

टोयोटा को पछाड़ फॉक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी, बेची 1.02 करोड़ गाड़ियां

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने टोयोटा मोटर्स से साल 2016 में दुनिया की बसे बड़ी वाहन कंपनी का तमगा छीन लिया है, जो साल 2011 से उसके पास था।

Dharmender Chaudhary
Published : January 30, 2017 19:22 IST
टोयोटा को पछाड़ फॉक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी, बेची 1.02 करोड़ गाड़ियां
टोयोटा को पछाड़ फॉक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी, बेची 1.02 करोड़ गाड़ियां

टोक्यो। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने टोयोटा मोटर्स से साल 2016 में दुनिया की बसे बड़ी वाहन कंपनी का तमगा छीन लिया है, जो साल 2011 से उसके पास था। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, टोयोटा समूह द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों जिसमें उसकी सहयोगी कंपनी दहित्सू मोटर्स और हीनों मोर्ट्स के आंकड़े भी शामिल हैं, में कंपनी ने बताया कि उसने 2016 में कुल 1,01,75,000 वाहनों की बिक्री की।

  • यह आंकड़े हालांकि कंपनी के साल 2015 के आंकड़े से 0.2 फीसदी अधिक है।
  • लेकिन यह फॉक्सवैगन के 1.03 करोड़ वाहनों की बिक्री के आंकड़े से कम है।
  • फॉक्सवैगन की बिक्री में हाल के उत्सर्जन घोटाला के बावजूद साल 2016 में 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

पिछली बार टोयोटा साल 2011 में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता थी, जब जापान के उत्तरपूर्वी हिस्से में सुनामी और भूकंप से भारी नुकसान हुआ था और इससे कंपनी के परिचालन और कामकाज काफी दिन तक प्रभावित रहा था। टोयोटा 2015 की पहली तिमाही में भी फॉक्सवैगन से पीछे चल रही थी, लेकिन सितंबर में फॉक्सवैगन का उत्सर्जन घोटाला सामने आने के बाद उसकी अंतिम तिमाही की बिक्री काफी प्रभावित हुई थी।

तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज A क्लास

mercedes benz A class

indiatvpaisamercedes (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisamercedes (5)IndiaTV Paisa

फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार से छह लाख ऑडी कारें वापस मंगाईं

  • जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार में करीब छह लाख वाहन वापस मंगाए हैं।
  • इनमें से ज्यादातर प्रीमियम ऑडी वाहन हैं।
  • कंपनी ने इन वाहनों में एयरबैग में गड़बड़ी या आग लगने की आशंका की वजह से इन्हें वापस मंगाया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अभी तक इस समस्या की वजह से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ है। चीन और इस्राइल में 2016 में कई घटनाओं के बाद कंपनी ने अमेरिकी बाजार में वाहन वापस लेने का फैसला किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail