पोलो फॉक्सवैगन की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। कंपनी ने इसकी बाहरी बनावट में कुछ बदलाव किए हैं। लेकिन फिर भी देखने में यह पुरानी पोलो जैसी ही प्रतीत होगी है। हालांकि यह पुरानी पोलो से ज्यादा बड़ी है। इसका व्हीलबेस 53 एमएम बढ़ा दिया गया है। वहीं इसका बूट स्पेस भी 351 लीटर का हो गया है जबकि पहले यह 280 लीटर का था। 6वीं जनरेशन पोलो के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं। नई पोलो में 6.5 इंच न्यू जनरेशन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यही भी पढ़ें: Volkswagen ने लॉन्च की नई पोलो GT स्पोर्ट, एक्सटीरियर में हुए ये खास बदलाव
अब इस कार के इंजन की बात करें तो यूरो 6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है। यह इंजन 64 बीएचपी से लेकर 147 बीएचपी तक पावर जनरेट करने वाले होंगे। इसकी पेट्रोल इंजन सीरीज 64 बीएचपी पावर जनरेट करने वाले 1.0 लीटर एमपीआई से लेकर 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन तक होगी। इसका 1.5 लीटर इंजन सिलेंडी डीएक्टिवेशन फीचर वाला होगा जो 147 बीएचपी पावर जनरेट करता है।