Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फॉक्सवैगन को 2024 तक अपनी 70 प्रतिशत बिक्री सिर्फ एसयूवी से होने की उम्मीद

फॉक्सवैगन को 2024 तक अपनी 70 प्रतिशत बिक्री सिर्फ एसयूवी से होने की उम्मीद

वाहन बनाने वाली यूरोपीय कंपनी फॉक्सवैगन को घरेलू बाजार में अपनी कुल बिक्री का 70 प्रतिशत 2024 तक एसयूवी से मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी टिगुआन ऑलस्पेस पेश की।

Written by: India TV Business Desk
Published on: March 09, 2020 8:30 IST
Steffen Knapp, director for Volkswagen Passenger Cars, Volkswagen SUV cars- India TV Paisa

Steffen Knapp, director for Volkswagen Passenger Cars

मुंबई। वाहन बनाने वाली यूरोपीय कंपनी फॉक्सवैगन को घरेलू बाजार में अपनी कुल बिक्री का 70 प्रतिशत 2024 तक एसयूवी से मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी टिगुआन ऑलस्पेस पेश की। सात लोगों के बैठने की क्षमता वाली यह गाड़ी कंपनी की भारत में दूसरे चरण की योजना का हिस्सा है। कंपनी की योजना अगले एक से डेढ़ साल में ऐसे तीन और वाहन भारतीय बाजार में उतारने की है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टेफेन नाप ने कहा, 'मेरे हिसाब से हम हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी करने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अभी यह 42 प्रतिशत है।' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि भारत में 2024 तक यह हिस्सेदारी 70 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।' 

नाप ने कहा कि यह इस पर भी निर्भर करेगा कि बाजार में क्या हो रहा है। 'मेरा मानना है कि पुरी दुनिया में हम इस मामले में 70 से 75 प्रतिशत की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में एक नयी श्रेणी एसयूवी और क्रॉस यूटिलिटी व्हीकल (सीयूवी) भी होगी, क्योंकि दुनिया सेडान से दूरी बना रही है।' फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अब टिगुआन ऑलस्पेस के साथ हैचबैक कार पोलो, सेडान वेंटो और टिगुआन एसयूवी की बिक्री करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement