यह कार दूसरी हैचबैक कारों से कहीं ज्यादा महंगी है, क्योंकि इसके फीचर्स ही काफी बेमिसाल हैं। कंपनी ने पोलो GTI में वहीं कलर कॉम्बिनेशन दिया है जो 70 की दशक में गोल्फ GTI में मिला करते थे। इस कार का इंटीरियर भी पुराने ज़माने की गोल्फ GTI जैसा ही है। भारत में पोलो GTI का मुकाबला बीएमडब्ल्यू की मिनी कूपर S और फिएट अबार्थ 595 से है।