Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. स्‍टाइल और पावर का बेजोड़ मेल, इस साल भारतीय सड़कों पर दस्‍तक देंगे ये पांच स्‍कूटर

स्‍टाइल और पावर का बेजोड़ मेल, इस साल भारतीय सड़कों पर दस्‍तक देंगे ये पांच स्‍कूटर

Here is the list of scooters that are going to launch this year in India. the list includes Aprilia SR 150, Hero Dare 125, Hero ZIR 150, Vespa GTS 300 etc.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 27, 2016 9:09 IST
Upcoming Scooters: स्‍टाइल और पावर का बेजोड़ मेल, इस साल भारतीय सड़कों पर दस्‍तक देंगे ये 5 पावर स्‍कूटर्स- India TV Paisa
Upcoming Scooters: स्‍टाइल और पावर का बेजोड़ मेल, इस साल भारतीय सड़कों पर दस्‍तक देंगे ये 5 पावर स्‍कूटर्स

नई दिल्‍ली। भारतीय सड़कों पर धूम मचाने वाली बाइक्‍स का जलवा सुविधाजनक स्‍कूटर्स (Scooters) के आगे फीका पड़ता जा रहा है। हाल ही में होंडा एक्टिवा द्वारा हीरो की स्‍पलेंडर को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टू-व्‍हीलर का ताज पहनने की खबर ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। गियरलैस स्‍कूटर युवाओं से लेकर सीनियर सिटीजंस के लिए चलाने में सुविधाजनक होते हैं वहीं बाइक से अधिक स्‍पेस होने के चलते मध्‍यमवर्गीय परिवारों में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कंज्‍यूमर डिमांड को देखते हुए सभी टूव्‍हीलर कंपनियां तेजी से नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज ऐसे ही 5 स्‍कूटर लेकर आई है जो इस साल भारतीय सड़कों पर दस्‍तक दे सकते हैं।

Aprilia SR 150

इटली का प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो (Piaggio) अगले महीने भारतीय बाजार में अपने एप्रिलिया ब्रांड के तहत पहला स्‍क्‍ूटर लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने इस स्‍कूटर का नाम एसआर 150 रुखा है। कंपनी ने इस स्‍कूटर की कीमत 65000 रुपए रखी है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो सिंगल सिलेंडर वाला 150 सीसी का चार स्ट्रोक का इंजन है। एप्रिलिया का यह इंजन 12 पीएस की बेमिसाल पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसका अधिकतम टॉर्क 11.5 एनएम है। कंपनी के मुताबिक एप्रिलिया को जल्‍द ही देश भर में मौजूद कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्‍ध करा दिया जाएगा।

Mileage Master: पावरफुल और किफायती, ये हैं भारत में मौजूद सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाले स्‍कूटर

Hero Dare 125

होंडा से अलग होने के बाद तेजी से अपने स्‍कूटर पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर रही हीरो जल्‍द ही 125 सीसी सेगमेंट में डेयर स्‍कूटर लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी इस स्‍कूटर को 2014 में हुए ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित कर चुकी है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसका 125 सीसी इंजन 7500 आरपीएम पर 9.38 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका अधिकतम टॉर्क 6500 आरपीएम पर 9.8 एनएम है। इसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपए के बीच होने की संभावना है।

हीरो स्‍पलेंडर को पीछे छोड़ा होंडा एक्टिवा ने, बनी भारत की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टू-व्‍हीलर

Hero ZIR 150

इस साल भारतीय ग्राहकों को स्‍कूटर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव लाने जा रही है भारतीय कंपनी हीरो। कंपनी इस साल जेडआईआर 150 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। यह बाइक और स्‍कूटर की हाइब्रिड डिजाइन वाला स्‍कूटर हो सकता है। इसकी भारतीय बाजार में 75000 रुपए से लेकर 90000 रुपए के बीच कीमत होने की संभावना है। यह स्‍कूटर भी 2014 के ऑटो एक्‍सपो में अपनी झलक दिखला चुका है। इसमें 157 सीसी का 2 वॉल्‍व, 4 स्‍ट्रोक और लिक्‍विड कूल सिस्‍टम के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है। जो कि 8500 आरपीएम पर 14 बीएचपी की पावर जेनेरेट करेगा।

Vespa GTS 300

इटेलियन कंपनी वेस्‍पा इस साल अपना स्‍टाइलिश स्‍कूटर जीटीएस-300 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। इसमें 300सीसी का दमदार इंजन लगा है। जो 21 से 22 बीएचपी की ताकत देता है। यह आंकड़े शायद आपको चैंका दें। इस क्लासिक से दिखने वाले स्पोर्ट्स स्कूटर में राइडिंग सेफ्टी के लिए एबीएस और एएसआर जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और डिजिटल-एनालॉग कॉम्बीनेशन वाला इंस्ट्रमेंट पैनल मिलेगा। इसमें यूएसबी पोर्ट भी दी गई है। जीटीएस-300 को अपने मन-मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। इसकी कीमत 4 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Honda PCX 150

जापानी ऑटोमोबाइल दिग्‍गज होंडा भी इस साल अपना पावर स्‍कूटर पीसीएक्‍स 150 भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। यह स्‍कूटर साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दिखाई दे सकता है। इसमें 153 सीसी का लिक्‍विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो कि 8500 आरपीएम पर 13.4 बीएचपी की पावर देगा। भारत में इस स्‍कूटर की अनुमानित कीमत 70000 रुपए के आसपास हो सकती है।

तस्वीरों में देखिए 10 लाख रुपए की कीमत वाले स्कूटर्स

Vespa

vespa-9  IndiaTV Paisa

vespa-8  IndiaTV Paisa

vespa-10  IndiaTV Paisa

vespa-1  IndiaTV Paisa

vespa-2  IndiaTV Paisa

vespa-6  IndiaTV Paisa

vespa-7  IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement