Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नोटबंदी के झटके के बावजूद टू-व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

नोटबंदी के झटके के बावजूद टू-व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

टू-व्‍हीलर बाजार नोटबंदी के झटके के बावजूद भी चालू वित्त में 7-8 प्रतिशत की अच्छी ग्रोथ रेट हासिल कर सकता है।

Manish Mishra
Published on: March 14, 2017 12:53 IST
नोटबंदी के झटके के बावजूद टू-व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद- India TV Paisa
नोटबंदी के झटके के बावजूद टू-व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

मुंबई। टू-व्‍हीलर बाजार नोटबंदी के झटके के बावजूद भी चालू वित्त में 7-8 प्रतिशत की अच्छी ग्रोथ रेट हासिल कर सकता है। पिछले साल नवंबर में 1000 और 500 रूपए के पुराने नोटों को चलन से वापस लेने के सरकार के निर्णय के पहले टू-व्‍हीलर की बिक्री 10 प्रतिशत से भी अधिक गति से बढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें :जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियां बढ़ा सकती है प्रीमियम की दरें, नियामक IRDAI भी है पक्ष में

नोटबंदी के कारण बाजार में नकदी की तंगी से नवंबर से जनवरी के बीच टू-व्‍हीलर  वाहनों की बिक्री 11.3 प्रतिशत कम हो गई। भारत-4 प्रदूषण मानक लागू किए जाने से ठीक पहले मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) कंपनियां अपने भंडार का स्टॉक दुरूस्त करने में लगी हैं।

यह भी पढ़ें : Paytm और MobiKwik जैसे डिजिटल वॉलेट्स में कर सकेंगे लेन-देन, UPI के जरिए इन्‍हें आपस में जोड़ेगा RBI

नए मानक अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। इकरा की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च 2016-17 के पहले दस महीनों में टू-व्‍हीलर की बिक्री 8.3 प्रतिशत रही। यह दर इसके पहले के चार वित्तीय वर्षों से बेहतर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement