Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ट्वेंटी टू मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो, 16.5 रुपए में चलेगा 80 किलोमीटर

ट्वेंटी टू मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो, 16.5 रुपए में चलेगा 80 किलोमीटर

ट्वेंटी टू मोटर्स ने स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो पेश किया, जो अत्याधुनिक सेंसर, स्मार्ट फीचर, लीथियम आयन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे फीचर्स से लैस है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: November 03, 2017 14:56 IST
ट्वेंटी टू मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो, 16.5 रुपए में चलेगा 80 किलोमीटर- India TV Paisa
ट्वेंटी टू मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो, 16.5 रुपए में चलेगा 80 किलोमीटर

नई दिल्‍ली। ट्वेंटी टू मोटर्स ने गुरुवार को स्मार्ट ई-स्कूटर फ्लो का प्रोटोटाइप पेश किया, जो अत्याधुनिक सेंसर, स्मार्ट फीचर, लीथियम आयन स्टोरेज और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी इस स्कूटर को अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतार सकती है। फ्लो की कीमत 65,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच होगी।

एक अनुमान के मुताबिक स्‍कूटर फास्‍ट चार्जिंग से दो घंटे में चार्ज हो जाएगा और इस पर मुश्किल से 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होगी। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने राष्‍ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए 5.5 रुपए प्रति यूनिट का शुल्क तय किया है। इस लिहाज से 16.5 रुपए के खर्च में यह स्‍कूटर 80 किलोमीटर चल सकता है।

इस स्‍कूटर में अत्याधुनिक तकनीक के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। फ्लो में कई खास फीचर हैं जैसे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इन-बिल्ट मोबाइल चार्जर के साथ दो हेलमेट के लिए पर्याप्त स्टोरेज। ट्वेंटी टू मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने बताया कि फ्लो के लिए भिवाड़ी में 50 लाख रुपए के आरंभिक निवेश से प्लांट लगाया गया है। जिसकी क्षमता 10,000 वाहन बनाने की है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

ग्राहक की सुविधा का ध्यान रखते हुए मोबाइल एप से वाहन के सभी पहलुओं को नियंत्रण में रखा जा सकता है। आप वाहन पर दूर से नजर रख सकते हैं। जीयो-फेंसिंग की मदद से वाहन चोरी होने से बचा सकते हैं। लगभग 85 किग्रा के इस वाहन में डीसी मोटर लगा है जिसमें लीथियम आयन बैट्री लगी है, जो केवल 2 घंटों में चार्ज हो सकती है और सिंगल चार्ज से वाहन 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। यह 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इस वाहन के उच्च वर्जन में दो बैट्रियों का विकल्प है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement