नई दिल्ली। रफ्तार के बाजार में अपनी पैठ मजबूत बनाने के लिए टीवीएस तेजी से नए प्रोडक्ट ला रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रीमियम बाइक अपाचे आआर 310 को भारतीय बाजार में उतारा है। अब टीवीएस अपाचे रेंज की ही सबसे लोकप्रिय बाइक अपाचे 160 का नया फेसलिफ्ट अवतार लाने जा रही है। यह बाइक जल्द ही बाजार में दस्तक देने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई अपाचे को 2018 की शुरुआत में या फिर अगले साल होने जा रहे ऑटो एक्सपो के दौरान इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। इस नई अपडेटेड अपाचे बाइक के साथ कंपनी की कोशिश इस सेगमेंट में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रही सुजुकी जिक्सर को टक्कर देने की है।
अपाचे आरटीआर 160 बाइक की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। ऐसे में कंपनी इसे एक नए फ्रेश लुक में पेश करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक में भी मौजूदा 159.7सीसी के इंजन का जारी रख सकती है। यह सिंगल सिलिंडर इंजन 15 बीएचपी का पावर और 13 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। हालांकि बड़े बदलाव के रूप में आप इसमें एबीएस(एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि बाइक की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
टीवीएस ने 6 दिसंबर को ही अपनी नई बाइक आआर310 लॉन्च की है। टीवीएस के मुताबिक अपाचे आरआर 310 में 312 सीसी का इंजन लगा हुआ है और यह सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक बाइक है। बाइक में 6 गियर हैं और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका इंजन अधिकतम 9700 आरपीएम पर 34 पीएस की ताकत पैदा करता है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की है।