Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS की BMW इंजन वाली सुपर बाइक की इमेज हुई लीक, जून तक लॉन्च करने की खबरें

TVS की BMW इंजन वाली सुपर बाइक की इमेज हुई लीक, जून तक लॉन्च करने की खबरें

TVS की अकूला 310 का अपडेटेड अवतार लीक हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पावरफुल बाइक अब लगभग पूरी तरह तैयार है और इसका प्रॉडक्शन रफ्तार पकड़ने जा रहा है।

Ankit Tyagi
Published : April 27, 2017 10:38 IST
TVS की BMW इंजन वाली सुपर बाइक की इमेज हुई लीक, जून तक लॉन्च करने की खबरें
TVS की BMW इंजन वाली सुपर बाइक की इमेज हुई लीक, जून तक लॉन्च करने की खबरें

नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी TVS की अकूला 310 का अपडेटेड अवतार लीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पावरफुल बाइक अब लगभग पूरी तरह तैयार है और इसका प्रॉडक्शन रफ्तार पकड़ने जा रहा है। हालांकि, खबरों की मानें तो यह सुपर बाइक जून तक बाजार में आ सकती है। यह भी पढ़े: TVS ने ऑटो हैडलैंप ऑन फीचर के साथ लॉन्च की नई BSIV स्टार सिटी प्लस, कीमत 44990 रुपए

1.8 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत

यह बाइक इस साल के मध्य तक यानी जून माह तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। कंपनी इस बाइक के साथ एबीएस और वाईकेबी संस्सेपशन दे सकती है। इस बाइक की कीमत 1.8 से 2.5 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। टीवीएस ने आरटीआर300 को नए लुक के साथ पेश किया है। बता दें यह बाइक अपाचे आरटीआर का 300 मॉडल है, जिसे अकुला नाम दिया गया है। इस बाइक को कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है जिससे ये हल्की हो जाती है। यह भी पढ़े: अप्रैल-फरवरी के दौरान दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी रही TVS, हीरो मोटोकॉर्प को छोड़ा पीछे

Photo credit xbhp

बेहद दमदार है ये सुपर बाइक

Photo credit xbhp

इस बाइक की डिजाइन और मकैनिकल तत्वों को बीएमडब्ल्यू की बाइक के साथ शेयर किया गया है। इस बाइक में एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही ट्विन हेडलैंप क्लस्टर व डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी टेल लैम्प व स्प्लिट सीट्स भी दी गई हैं। ग्लॉस ब्लू और मैट ब्लैक जैसे धांसू कलर ऑप्शन, पावरफुल बाइक पसंद करने वालों को खासा आकर्षित करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अकूला 310 का प्रॉडक्शन तमिलनाडु के होसूर प्लांट में करेगी। इसका मुकाबला सीधे केटीएम आरसी250 व यमाहा एफजी25 से होगा।यह भी पढ़े: TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement