नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी TVS की अकूला 310 का अपडेटेड अवतार लीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पावरफुल बाइक अब लगभग पूरी तरह तैयार है और इसका प्रॉडक्शन रफ्तार पकड़ने जा रहा है। हालांकि, खबरों की मानें तो यह सुपर बाइक जून तक बाजार में आ सकती है। यह भी पढ़े: TVS ने ऑटो हैडलैंप ऑन फीचर के साथ लॉन्च की नई BSIV स्टार सिटी प्लस, कीमत 44990 रुपए
1.8 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
यह बाइक इस साल के मध्य तक यानी जून माह तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। कंपनी इस बाइक के साथ एबीएस और वाईकेबी संस्सेपशन दे सकती है। इस बाइक की कीमत 1.8 से 2.5 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। टीवीएस ने आरटीआर300 को नए लुक के साथ पेश किया है। बता दें यह बाइक अपाचे आरटीआर का 300 मॉडल है, जिसे अकुला नाम दिया गया है। इस बाइक को कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है जिससे ये हल्की हो जाती है। यह भी पढ़े: अप्रैल-फरवरी के दौरान दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी रही TVS, हीरो मोटोकॉर्प को छोड़ा पीछे
बेहद दमदार है ये सुपर बाइक
इस बाइक की डिजाइन और मकैनिकल तत्वों को बीएमडब्ल्यू की बाइक के साथ शेयर किया गया है। इस बाइक में एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही ट्विन हेडलैंप क्लस्टर व डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी टेल लैम्प व स्प्लिट सीट्स भी दी गई हैं। ग्लॉस ब्लू और मैट ब्लैक जैसे धांसू कलर ऑप्शन, पावरफुल बाइक पसंद करने वालों को खासा आकर्षित करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अकूला 310 का प्रॉडक्शन तमिलनाडु के होसूर प्लांट में करेगी। इसका मुकाबला सीधे केटीएम आरसी250 व यमाहा एफजी25 से होगा।यह भी पढ़े: TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू