चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने बिक्री में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 इकाइयां (215,619 दो पहिया वाहन, 15,953 तीन पहिया) बेची, जबकि उसने इसी महीने 2019 में 272,084 इकाइयां (258,239 दो पहिया वाहन, 13,845 तीन पहिया) बेची थी।
टीवीएस मोटर के अनुसार, निर्यात में पिछले महीने 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल निर्यात 94,269 यूनिट्स की हुई, जो दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों से ज्यादा रही। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, 9.52 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान पिछले साल 7.73 लाख यूनिट की बिक्री हुई। कंपनी के तिपहिया वाहनों ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में यह 0.48 लाख इकाई थी।
हीरो मोटो कार्प की दिसंबर में 5 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प की कुल बिक्री दिसंबर 2020 में 5 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 4,47,335 इकाई रही। हीरो मोटो कार्प ने एक बयान में कहा कि पिछले साल के इसी माह में उसकी बिक्री 4ए24ए845 इकाई रही थी। कुल मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 2.84 प्रतिशत बढ़कर 4,15,099 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,03,625 इकाई थी। बयान के अनुसार स्कूटर की बिक्री 51.91 प्रतिशत बढ़कर 32,236 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 21,220 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 3.16 प्रतिशत बढ़कर 4,25,033 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,12,009 इकाई थी।
Lockdown के दौरान बजाज ऑटो ने बेचे कुल 1,12,798 वाहन
दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। मई 2020 में बजाज ऑटो की कुल दो-पहिया बिक्री 1,12,798 रही, जो सालाना आधार पर 69 प्रतिशत कम है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने मई महीने में कुल 1,12,682 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 82.71 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बिक्री में गिरावट आई है।
बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि उसने मई 2020 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 39,286 वाहन बेचे हैं, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 205,721 वाहन का था। इसी प्रकार कंपनी ने मई 2020 में 73,512 वाहनों का निर्यात किया, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 1,59,347 वाहन का था। हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में मई 2020 में 1,08,848 वाहनों की बिक्री की। यह मई 2019 के 6,37,319 वाहनों की तुलना में 82.92 प्रतिशत कम है।