Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने लॉन्‍च किया TVS Radeon का स्‍पेशल एडिशन, 1L पेट्रोल में चलती है 69.3KM

TVS ने लॉन्‍च किया TVS Radeon का स्‍पेशल एडिशन, 1L पेट्रोल में चलती है 69.3KM

टीवीएस रेडियोन में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन है। मोटरसाइकिल 7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.7एनएम का टॉर्क देता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 12, 2019 12:47 IST
 TVS Motor launches TVS Radeon special edition
Photo: TVS MOTOR LAUNCHES TVS R

 TVS Motor launches TVS Radeon special edition

नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी टीवीएस रेडियोन मोटरसाइकिल का स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की घोषणा की। यह नया स्‍पेशल एडिशन दो रंगों क्रोम-ब्‍लैक और क्रोम-ब्राउन में आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 54,665 रुपए है।

कंपनी के उपाध्‍यक्ष (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हल्‍दर ने कहा कि एक साल में कंपनी देशभर में 2 लाख रेडियोन बेच चुकी है। इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका स्‍पेशल एडिशन कम्‍प्‍यूटर ऑफ दि ईयर सेलिब्रेशन एडिशन को पेश किया गया है।

स्‍पेशल एडिशन में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके दो वेरिएंट होंगे, जिसकी कीमत क्रमश: 54,665 रुपए और 56,765 रुपए होगी। उन्‍होंने कहा कि मंदी का कोई असर नहीं है और आगामी त्‍योहारी सीजन में बंपर बिक्री की उम्‍मीद है।

रेडियोन स्‍पेशल एडिशन फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, नई मजबूत थाई पैड डिजाइन, नए पेट्रोल टैंक, नए मेटैलिक लेवल्‍स, क्रोम रियर व्‍यू मिरर्स और क्रोम कार्बोरेटर कवर के साथ आएगी। कंपनी ने रेडियोन को भारत में सबसे पहले अगस्‍त 2018 में लॉन्‍च किया था और तब से अब तक इसकी 2 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।

टीवीएस रेडियोन में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन है। मोटरसाइकिल 7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.7एनएम का टॉर्क देता है। टीवीएस रेडियोन में 10 लीटर का टैंक है और यह एक लीटर पेट्रोल में 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement