नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टकनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन टेक्नोलॉजी से लैस अपनी नई मोटरसाइकिल Apache RTR 200 4V को लॉन्च करने की घोषणा की है।
नई मोटरसाइकिल एक कनेक्टेड क्लस्टर और एक गोल्ड फिनिश रेसिंग चेन के साथ सुसज्जित होगी। TVS Apache RTR 200 4V की ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीवीएस स्मार्टकनेक्ट टेक्नोलॉजी टीवीएस कनेक्ट एप के साथ पेयर है, जो गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध है।
इस एप्लीकेशन में कई फीचर्स हैं, जिसमें नेवीगेशन, रेस टेलीमेट्री, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन आदि प्रमुख हैं। लीन एंगल मोड फोन के गायरोसकोपिक सेंसर का उपयोग कर राइडर्स के लीन एंगल को रिकॉर्ड करता है और इसे क्लस्टर पर डिस्प्ले करता है। वहीं रेस टेलीमेट्री प्रत्येक रेस या राइड के बाद महत्वपूर्ण डाटा को एकत्रित कर दिखाता है।
क्रैश अलर्ट सिस्टम तब काम करता है जब बाइक गिर गई होती है। कंपनी ने बताया कि सिस्टम क्रैश अलर्ट मोड में जाता है और 180 सेकेंड के भीतर राइडर्स के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को उसके गिरने की लोकेशन के साथ नोटिफिकेशन भेजता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,14,345 रुपए है। डुअल चैनल एबीएस के साथ आने वाली मोटरसाइकिल ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगी।