नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों के बाद टू-व्हीलर्स TVS Motor, Honda और Yamaha भी ऑफर्स लेकर आईं है। इसके तहत आप कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों पर स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनियां इंश्योरेंस के पैसे भी ईएमआई में लेने को तैयार हैं। इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग फीस, जीरो डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और लो रेट इंटरेस्ट रेट जैसे आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं
TVS की बाइक्स पर शानदार ऑफर्स
- कंपनी अपनी पॉवर फुल बाइक अपाचे पर एक ऐसा ऑफर दे रही है जो आज तक नहीं सुना।
- जी हां इस बाइक के तीनों मॉडल्स को आप सिर्फ 12999 रूपये देकर खरीद सकते है।
- ध्यान रहे यह डाउन पेमेंट है और बाकी की पेमेंट आप EMI में दे सकते है।
- इतना ही नहीं TVS ने और कुछ ऑफर्स दिए है जैसे 3.99 फीसदी का कम से कम इंटरेस्ट चार्ज और साथ ही कम EMI जो है 2016 रुपये की।
ये है होंडा का ऑफर
- स्कूटर सेगमेंट में एक्टिवा सीरिज होंडा की सबसे कामयाब मॉडल रहा है है।
- इस फेस्टिव सीजन में केवल 7999 रुपए डाउन पेमेंट देकर आप होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर अपने घर ले जा सकते है।
- इस पर बीमा की राशि भी आप आसन किश्तों में दे सकते है।
- इसके साथ ही होड़ा ग्राहकों को 999 रुपए बेहद कम ईएमआई ऑफर कर रही है।
तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स
5 stylish scooters for ladies-6
5 stylish scooters for ladies
Honda Dio
Suzuki Lets
TVS Zest
Yamaha Ray
Vespa
सिर्फ 5999 रुपए के डाउन पेमेंट पर लीजिए यामाहा का ये स्कूटर
- यामाहा टूव्हीलर्स की ओर से रे जेडआर पर आकर्षक ऑफर्स जारी किया गया है।
- इन ऑफर्स के तहत आप मात्र 5999 रुपए डाउन पेमेंट देकर यह स्कूटर घर ला सकते हैं।
- इस स्कूटर के लिए कम से कम ईएमआई 777 रुपए रखी गई है।
- इसके साथ ही जीरो प्रोसेसिंग फीस ऑफर भी है।
- इस स्कूटर में दो वेरिएंट हैं जिनमें एक ड्रम ब्रेक तथा दूसरा डिस्क ब्रेक के साथ आता है।
- 113 सीसी इंजन से लैस इस स्कूटर में ब्लू-कोर तकनीक का इस्तेमाल किया है।
- इसकी मदद से ज्यादा पॉवर के साथ 66 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
15 हजार में घर ले जाइए बाइक
- स्टाइलिश बाइक सुजुकी जिक्सर लेने का यह शानदार मौका है।
- सिर्फ 14999 रुपए देकर आप इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं।
- बाकी पेमेंट आसन किश्तों में कर सकते हैं।
- इसके अलावा पेटीएम के जरिए खरीददारी करने पर आप 3 हजार रुपए और बचा सकते हैं।
- कंपनी की ओर से इस पर 5 साल की फ्री वॉरंटी भी दी जा रही है।