नई दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जुपिटर का नया 125 सीसी संस्करण पेश किया है। कंपनी पहले से ही इस स्कूटर का 110 सीसी संस्करण बेच रही है और जुपिटर 125 सीसी संस्करण के साथ उसने अपनी जुपिटर श्रृंखला का विस्तार किया है। कंपनी के अनुसार इस नए संस्करण में नयी सुविधाओं के साथ शानदार विशेषताएं हैं।
क्या है नये स्कूटर की खासियतें
- स्कूटर में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड 124.8 सीसी इंजन दिया गया है
- इंजन 6kw@6500 आरपीएम की अधिकतम पावर और 10.5 Nm@4500 आरपीएम का टॉर्क दे सकता है।
- स्कूटर में बॉडी बैलेंस तकनीक का इस्तेमाल
- कंपनी के मुताबिक नये स्कूटर की माइलेज और प्रदर्शन को कहीं ज्यादा बेहतर बनाने के लिये कई इनोवेशन किये गये हैं।
- स्कूटर में सीट के नीचे सामान रखने की अब तक की सबसे बडी जगह दी गयी है।
- इस स्कूटर में अपने सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट दी गयी है।
- सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर - इसमें औसत और वास्तविक समय के आधार पर माइलेज की जानकारी मिलेगी
- मोबाइल चार्जर, मोबाइल/दस्ताने के लिये बॉक्स
- साइड स्टैंड इंडीकेटर, ऑल इन वन लॉक
क्या है नये जुपिटर की कीमत
कंपनी ने जानकारी दी है कि दिल्ली में इस नये स्कूटर की कीमत (एक्स शोरूम) 73,400 रुपये रखी गई है। ये ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट में मिलेगा। वहीं स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध होगा। टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा, "हमने हमेशा ब्रांड में निवेश और प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया है। हमें विश्वास है कि टीवीएस जुपिटर 125 उभरती जरूरतों के लिए एकदम उपयुक्त होगा।’’
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में रोज आ रहा है बड़ा उतार-चढ़ाव, नुकसान से बचने के लिए निवेशक अपनाएं ये रणनीति