नई दिल्ली। दो-पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को नया ज्यूपीटर ग्रांड स्कूटर लॉन्च किया। फेस्टिव सीजन के लिए लॉन्च किया गया यह स्पेशल एडिशन कई नए फीचर्स और यूनिक स्टारलाइट ब्लू कलर में आएगा। टीवीएस ज्यूपीटर ग्रांड डिस्क और ड्रम दोनों वेरिएंट्स में आता है और इसके डिस्क वेरिएंट्स की कीमत 59,648 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) और ड्रम वेरिएंट्स की कीमत 55,936 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
टीवीएस ज्यूपीटर ग्रांड में पहली बार एलईडी टैक हैड लैम्प लगाया गया है और इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर भी है, जो एकोनोमीटर के साथ आता है। इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ ही स्वतंत्र एडजस्टेबल शॉकर भी हैं।
स्टारलाइट ब्लू कलर वाला टीवीएस ज्यूपीटर ग्रांड प्रीमियम क्रॉस-स्टिच्ड मरून सीट और ग्रांड बैज के साथ आएगा। इसका स्टाइलिश क्रोम हाईलाइट इसके लुक को और शानदार बनाता है। टीवीएस ज्यूपीटर ने हाल ही में 25 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। 2013 में लॉन्च हुए टीवीएस ज्यूपीटर ने हमेशा फीचर्स और राइडिंग अनुभव के मामले में उत्कृष्ट मूल्य प्रदान किया है।
टीवीएस ज्यूपीटर तीन वेरिएंट्स बेस, जेडएक्स (डिस्क और ड्रम) और क्लासिक में उपलब्ध हैं। बेस और जेडएक्स वेरिएंट्स रॉयल वाइन, मैट ब्लू, स्टॉलिन ब्राउन, टाइटेनियम ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, वोलकानो रेड, प्रिस्टाइन व्हाइट और मिस्टिक गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं।